आरा। भोजपुर क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब ने होप क्रिकेट क्लब को 57 रन से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में होप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब के कप्तान ने होप क्रिकेट क्लब के कप्तान के निर्णय का स्वागत करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट पर 175 रन बनाई।
न्यू कर्मनटोला क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषि पाठक ने 25 रन, बासु कुमार ने 36 रन, राहुल कुमार सिंह ने 26 रन, अंकित कुमार ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया।

होप क्रिकेट क्लब की ओर से विध्यांचल और अभय कुमार ने दो-दो विकेट, विशाल, राहुल, अभिषेक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी होप क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट खोकर मात्र 118 रन बना पाई। होप क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिव कुमार यादव ने 14 रन, विध्यांचल कुमार ने 17 रन, अर्पित ने 26 रन, शुभम ने 17 रनों का योगदान दिया।
न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब की ओर से राजीव रंजन ने तीन, उदय कुमार ने और अमितेश कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
इस प्रकार न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब ने होप क्रिकेट क्लब को 57 रन से पराजित किया। इस मैच के अंपायर कुंदन कुमार सिंह और आतिश यादव स्कोरर की भूमिका में रितिक उपाध्याय थे।
कल का मैच होप क्रिकेट क्लब बनाम भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच सुबह महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित कुमार राय उर्फ़ ज्ञानू ने दी।


