पटना। स्थानीय गांधी मैदान में चल रही राजकुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को न्यू ब्वॉयज एफसी, बीकेपी बनाम मोर्यान आर्सनल के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा।
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में साकार कंस्ट्रक्शन लि. द्वारा प्रायोजित खेली जा रही इस लीग में गुरुवार को खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने वर्चस्व के लिए खूब पसीना बहाया।
खेल के 28वें मिनट में न्यू ब्वॉयज एफसी बीकेपी के नितेश कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ तक इस गोल की मदद से न्यू ब्वॉयज एफसी 1-0 से आगे था।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरी और इसमें सफलता हाथ लगी न्यू ब्वॉयज एफसी बीकेपी को। श्याम कुमार ने 53वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
इस गोल के बाद मौर्यान आर्सनल के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति बदल कर हमला शुरू कर दिया और चंदन कुमार कुमार ने 63वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को राहत दी और स्कोर हो गया 2-1 का। इसके पंद्रह मिनट बाद गोलू कुमार ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों बढ़त लेने के लिए पूरा दमखम लगाया पर सफलता किसे भी हाथ नहीं लगी और अंतत: मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गया।
आज के मैच की शुरुआत पीएफए के मेंबर नरेश पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता टीम के श्याम कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब गोपीनाथ दत्ता ने प्रदान किया।
आज के मैच रेफरी मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार और अरुण हांसदा थे।
कल का मैच
शकुंतला देवी एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी