पटना, 25 अप्रैल। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना को 94 रन से हराया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय की ‘किंग्स साइज’ जीत
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर की ओर से नीरज कुमार ने 104 रन की पारी खेली जबकि श्रवण ने 6 विकेट चटकाये। नीरज ने गेंदबाजी में अपना जलवा बिखरते हुए 2 शिकार किये।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में जमुई के आर्यन का जलवा
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नीरज कुमार के 104 रन की मदद से सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन बनाये। आदित्य राज ने 63 रन की पारी खेली। मोहम्मद कैफ ने 3 विकेट अपने नाम किया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने 15.3 ओवर में नौ विकेट पर 9 विकेट पर 145 रन बनाये। अनिकेत ने 49 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर के श्रवण कुमार ने 6 और नीरज कुमार ने 2 विकेट चटकाये। नीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर : 22 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन, कृष 19,नीरज कुमार 104 रन, आदित्य राज 63, अतिरिक्त 26, प्रिंस दूबे 1/40, राहुल कुमार 1/32, मोहम्मद कैफ 3/35, अविनाश कुमार 1/48
Also Read : khelo india youth games 2025 bihar : कौन खेल किन शहरों में किन तिथियों में किये जायेंगे आयोजित
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 15.3 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन, प्रिंस दूबे 14,अविनाश कुमार 18, आयुष रंजन 21, मोहम्मद कैफ 10, हर्षित सिन्हा 15, अनिकेत पटेल 49, अतिरिक्त 16, नीरज कुमार 2/12, श्रवण कुमार 6/55, हिमांशु राज 1/15.
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में कैमूर ने औरंगाबाद को हराया