गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन, गया द्वारा आयोजित एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैचों में नवादा, कैमूर, जमुई, सीवान की टीम विजयी हुई।
नवादा बनाम बेगूसराय
नवादा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का स्कोर खड़ा किया। नवादा की ओर से 21 रन सचिन ने बनाए। बेगूसराय की ओर से सौरभ और गोविंद दो-दो विकेट लिए। पारी खेलने उतरी बेगूसराय के टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 81रन ही बना पाई और नवादा ने यह मैच 37 रनों से जीत लिया। बेगूसराय की ओर से संदीप ने 19 और आशुतोष ने 12 रन बनाए। नवादा की ओर से आशुतोष ने दो विकेट और रितिक ने दो विकेट लिए।
जमुई बनाम रोहतास
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई ने 15 ओवर में 130 रन का स्कोर खड़ा किया। जमुई की ओर से सचिन ने 43, अक्षय ने 31 रन बनाए। रोहतास की तरफ से रोशन 2 विकेट और विशाल ने एक विकेट लिया। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम 103 रन ही बना पाई। राजीव ने 35 रन और और अनुराग ने 26 रन बनाए। जमुई की ओर से जनवादी करते हुए उमर ने दो विकेट और सुमन ने दो विकेट जमुई की टीम 27 रनों से विजयी रही।
समस्तीपुर बनाम कैमूर
समस्तीपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। कैमूर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 96 रन ही बना पाई। कैमूर की तरफ से सर्वाधिक स्कोर शिवांश ने 22 रन एवं प्रदीप 19 रन का योगदान दिया। समस्तीपुर की तरफ से सुधांशु ने 3 ओवर 16 रन 3 विकेट एवं सुमन ने 3 ओवर 21 रन 3 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 12.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 75 रन ही बना पाए। समस्तीपुर की तरफ से सर्वाधिक स्कोर आधार 36 रन एवं सुमित जायसवाल 12 रन का योगदान दिया। इस प्रकार कैमूर की टीम ने 21 रन से मैच को जीत लिया। कैमूर की तरफ से चिंटू ने 3 ओवर 18 रन 3 विकेट एवं विक्रम ने 2 ओवर एक मेडन 3 रन देकर 3 विकेट एवं फैसल ने 1 ओवर 4 गेंद 8 रन देकर तीन विकेट लिये। इस प्रकार कैमूर की टीम ने 21 रन से मैच को जीत लिया।
पूर्वी चंपारण बनाम सीवान
पूर्वी चंपारण की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पूर्वी चंपारण की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 90 रन बनाये। पूर्वी चंपारण की तरफ से सर्वाधिक रन बादल ने 19 रन एवं विवेक ने 11 रन बनाए। सीवान की तरफ से अमित कुमार ने 3 ओवर 7 रन 3 विकेट एवं निलेश कुमार 3 ओवर 18 रन 2 विकेट लिये। जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी सीवान की टीम आठ विकेट पर 94 रन मार कर विजयी हुई।
सीवान की तरफ से निलेश ने 15 रन, आयुष ने 22 रन, शिवमणि ने 12 रन का योगदान दिये। इस प्रकार मोतिहारी की तरफ से बोलिंग करते हुए रोहन ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट एवं अमन मिश्रा ने दो ओवर 3 गेंद में 16 रन देकर दो विकेट लिये। इस प्रकार सीवान की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच के निर्णायक राजीव मिश्रा एवं जितेंद्र थे।





