भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे चंदन कुमार उर्फ डुगडुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैचों में नवीन क्रिकेट क्लब और टीएनबीसी पूनम ने जीत हासिल की। नवीन क्रिकेट क्लब ने खंजरपुर सीसी को 98 और टीएनबीसी पूनम सीसी ने लक्ष्य क्रिकेट क्लब को 139 रनों से पराजित किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Bhagalpur-Cricket-4-1024x768.jpeg)
पहला मैच नवीन क्रिकेट क्लब बनाम केसीसी खंजरपुर के बीच खेला गया। नवीन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नवीन क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाये। गौरव ने 44, रोहित ने 28 रन बनाये। खंजरपुर की ओर से अमित ने 13 रन देकर 3 और सूरज ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये। जवाब में खंजरपुर क्रिकेट क्लब की टीम 12.5 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। विकास ने नाबाद 16 रन बनाये। रोहित ने 17 रन देकर 3, विकास ने 3 रन देकर 3 और बिहारी ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। रोहित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Bhagalpur-Cricket-3-1024x768.jpeg)
दूसरा मैच टीएनबीसी पूनम बनाम लक्ष्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टीएनबीसी पूनम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीएनबीसी पूनम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाये। राकेश काजू ने 58, साजिद ने नाबाद 31, रवि नाबाद 22, राजेश ने नाबाद 22 रन बनाये। छोटू ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी की टीम राजेश की घातक गेंदबाजी के आगे 17.4 ओवर में 60 रन पर धराशाई हो गई। रवि राज ने 11 रन बनाये। राजेश ने 6 रन देकर 4, डिंडा ने 6 रन देकर 2, वरुण ने 12 रन देकर 2, अविनाश ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाये। टीएलबीसी पूनम के राजेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर की भूमिका शुभम कुमार और धर्म जय नैनी बाई स्कोरर अली थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/Bhagalpur-Cricket-2-1024x768.jpeg)
कल 7:30 बजे भागलपुर क्रिकेट एकेडमी बनाम आशादीप क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा वही दूसरा मैच 1:00 बजे से भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम सिकंदरपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/adv-Prs-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/10/ADV-ASTRO.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/06/smriti-jupiter-1.jpg)