बेगूसराय। बेगसूराय प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मैच में नौला नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन नागदह को 58 रनों से पराजित किया।

बेगूसराय प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नौला नाइटराइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाये। अमन वाला ने 31 गेंदों में धुआंधार 79 रनों की नाबाद पारी खेली। शशांक ने 46 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज पुष्कर ने 17 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। निखिल ने दो, हेमंत और अभिषेक को एक-एक विकेट लिए। जवाब में उतरी किंग्स इलेवन नागदह की टीम कुल 147 रन बनाकर 18वें ओवर में ऑल आउट हो गई।

अभिषेक झा ने 46 रनों का योगदान किया। सत्येंद्र ने 33 रन बनाये। पुष्कर ने 3 और वीरेंद्र ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार पारी खेलने वाले अमन वाला को बेगूसराय क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह बेगूसराय प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीत पासवान के द्वारा दिया गया।


मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कल का मैच रिफाइनरी रॉयल्स तथा बीपी लायंस के बीच खेला जाएगा। इससे पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि बेगूसराय के निवर्तमान एएसपी अमृतेश कुमार थे।

बेगूसराय क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, निगम पार्षद पिंकी देवी, कृष्ण मोहन पप्पू, बेगूसराय क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, प्रेम रंजन पाठक, रुपेश गौतम मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें-
कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ बिहार जीत से 7 विकेट दूर
सीके नायडू क्रिकेट : बिहार बनाम मणिपुर मैच में विकेटों का पतझड़
नालंदा जिला क्रिकेट लीग में भगत सिंह क्रिकेट क्लब विजयी
KHO-KHO : भागलपुर के गोविंद का इंडियन टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्शन
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
सारण जिला क्रिकेट लीग में हिमांशु शर्मा का दोहरा शतक
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विवि के निक्कू सिंह का पंजा
कैमूर जूनियर क्रिकेट लीग में अजीत राज की शानदार बैटिंग
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android