सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में +2 उच्चतर विद्यालय मुरादपुर धरहरा के मैदान पर चल रही सहरसा जिला क्रिकेट लीग में नौहट्टा क्रिकेट क्लब ने कोशी स्मैशर्स बॉयज को 64 रनों से पराजित किया।
नौहट्टा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता। पहले बल्लेवाजी करते हुए नौहट्टा क्रिकेट क्लब ने 24.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर राजा कुमार के 47 रन (48 बॉल), राजेश कुमार के 19 रन (18 बॉल), बबलू कुमार के 17 रन (14 बॉल) की सहायता से 171 रन बनाए। प्रतीक ने 6.5 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट,मनीष ने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट,अमर ने 5 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में कोशी स्मैशर्स ब्वॉयज ने 23.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर प्रतीक के 17 रन (22 बॉल), नीतीश के 16 रन (23 बॉल), आदित्य के 16 रन (32 बॉल) की सहायता से 107 रन ही बना सका। परवेज हयात ने 8 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट, मक़बूल खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, इम्तियाज ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
आज के मैच के अंपायर कुणाल चौधरी एवं श्रवण तथा स्कोरर सचिन थे। आज के मैच में पंकज कुमार ठाकुर, विश्वनाथ कुमार, राजकिशोर चौधरी, अशफ़ाक़ खान, पुरुषोत्तम कुमार, मो केशर उपस्थित थे। मैच के सफल संचालन में बमबम, शिवा, डमरू, त्रिशूल, नवीन,अमृतांश दिप, निशांतदीप, अंकुर,राजा, आयुष इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।