शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग नटराज क्रिकेट क्लब, ब्लॉक क्रिकेट क्लब और नेशनल क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।

नटराज क्रिकेट क्लब ने सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब को 93 रनों, ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने द रॉक पैंथर्स को 15 रन और नेशनल क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 22 रनों से हराया।

नटराज क्रिकेट क्लब बनाम सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब
नटराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सोनौल की पूरी टीम 47 रनों पर ऑल आउट हो गयी। नटराज की तरफ से अंकित ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। नटराज की टीम ने यह मैच 93 रनों से जीत लिया और 1 बोनस अंक भी प्राप्त किया।

ब्लॉक क्रिकेट क्लब बनाम द रॉक पैंथर्स, कमरौली
ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजू के शानदार 41 रनों की बदौलत कुल 123 रनों का स्कोर खङा किया। आनंद ने 5 विकेट लिया। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई द रॉक पैंथर्स की पूरी टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गयी और 15 रनों से यह मैच हार गयी।

संत प्रेम भीक्षु क्रिकेट क्लब, तरियानी बनाम नेशनल क्रिकेट क्लब, डुमरी कटसरी
नेशनल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती हुई संत प्रेम भीक्षु क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 127 रनों पर ऑल आउट हो गयी और नेशनल क्रिकेट क्लब ने यह मैच 22 रनों से जीत लिया।

आज सुबह बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह जी, शिवहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, सचिव नवीन कुमार एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने मिनी स्टेडियम, नवाब हाईस्कूल मैदान एवं कुशहर हाई स्कूल ग्राउंड में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इस जिला लीग के प्रायोजक जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मैच के दौरान लगाये गये प्रत्येक शतक एवं एक मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा 5 विकेट लेने पर 1001 रूपये के नगद इनाम की घोषणा भी की गयी। कल भी तीनों मैदान पर ग्रुप ए, बी एवं सी के एक एक मैच खेले जाएंगे।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
इसे भी पढ़ें
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में बिहारीगंज व फाइटर्स सीसी विजयी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट में एमजेवाईएस 33 रनों से जीता
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी में पाटलिपुत्र विवि की महिला टीम उपविजेता
वैशाली क्रिकेट लीग में प्रिंस का शतक व प्रवीण की हैट्रिक, गुरुद्रोण क्लब विजयी
गया जिला क्रिकेट क्लब में राइजिंग स्टार विजयी
अररिया क्रिकेट लीग में जोगबनी सीसी को एंबीशन सीसी दी मात
भोजपुर क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड्स क्लब के अंकित ने किया राज
पश्चिम चंपारण क्रिकेट लीग : अर्जुन क्रिकेट क्लब सात विकेट से जीता
पोंटिंग ने बनाई दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम, कोहली को कमान
विजडन की दशक की टी20 टीम में कोहली, धौनी को नहीं मिली जगह