बोधगया। शहर के कालचक्र मैदान पर चल रही युवा एवं जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के छठे दिन खूब रिकॉर्ड टूटे और कई नये कीर्तिमान स्थापित हुए। छठे दिन के प्रथम सत्र में पुरुष (जूनियर) 81 किग्रा पुरुष भार वर्ग में आज तेलंगाना के एम० एच० निहाल राज ने स्नैच में 120 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाकर कुल 280 किलो के साथ प्रथम स्थान, चंडीगढ़ के वी० अरुल पांडियन ने स्नैच में 124 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 155 किलो वजन उठाकर कुल 279 किलो के साथ दूसरा और हरियाणा के प्रवीण ने स्नैच में 126 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 147 किलो वजन उठाकर कुल 273 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीँ दूसरी ओर पुरुष (युवा) 81 किलोग्राम वर्ग में उत्तर-प्रदेश के कुलदीप कुमार ने स्नैच में 108 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 151 किलो वजन उठाकर कुल 259 किलो के साथ प्रथम स्थान, चंडीगढ़ के आदित्य नारंग ने स्नैच में 108 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 134 किलो वजन उठाकर कुल 242 किलो के साथ दूसरा और आंध्रा-प्रदेश के जी० रवि शंकर ने स्नैच में 101 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 136 किलो वजन उठाकर कुल 237 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। गेस्ट ऑफ़ द डे के रूप में मौजूद बोधि ट्री फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री धीरेन्द्र शर्मा एवं बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त-सचिव श्री मुकुंद देव शर्मा ने सम्मानित किया । इस अवसर पर अथिति के रूप में आये बोधि ट्री फाउंडेशन के डायरेक्टर धीरेन्द्र शर्मा एवं पटियाला से आये देश के बड़े खेल प्रमोटर श्री राकेश वालिया को बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री सुरेश प्रसाद सिंह, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री अरुण कुमार केसरी ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रिकॉड्र्स टूटे:(81 किग्रा)
जूनियर पुरुष 81 किग्रा क्लेयन और जर्क तमिलनायडु के आर० विजयरंगन तमिलनायडु का रिकॉर्ड 150 किलो का था, जिसे उत्तर-प्रदेश के कुलदीप कुमार ने 151 किलो उठाकर तोडा।
युवा पुरुष 81 किग्रा क्लेयन एंड जर्क में आंध्रा-प्रदेश के ए० एस० आर० के० यादव का रिकॉर्ड 148 किलो का था, जिसे उत्तर-प्रदेश के कुलदीप कुमार ने 151 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किलोग्राम स्नैच में मध्य-प्रदेश ए० एस० आर० के० यादव का रिकॉर्ड 121 किलो का था जिसे बिहार के अभय कुमार यादव ने 123 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा स्नेच में बिहार के अभय कुमार यादव का रिकॉर्ड 123 किलो का था जिसे तमिलनायडु के वी० अरुल पांडियन ने 124 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा स्नेच में तमिलनायडु के वी० अरुल पांडियान का रिकॉर्ड 124 किलो का था जिसे हरियाणा के प्रवीण ने 126 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा स्नेच में हरियाणा के प्रवीण का रिकॉर्ड 126 किलो का था जिसे उत्तर-प्रदेश के अंकुश कुमार ने 127 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा क्लीन और जर्क में तमिलनायडु के आर० विजयरंगन का रिकॉर्ड 150 किलो का था जिसे तमिलनायडु के वी० अरुल पांडियन ने 155 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा क्लीन एंड जर्क में तमिलनायडु के वी० अरुल पांडियान का रिकॉर्ड 155 किलो का था जिसे तेलंगाना के एम० एच० निहाल राज ने 160 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किलो में उत्तर-प्रदेश अंकुश कुमार का रिकॉर्ड 272 किलो का था जिसे हरियाणा के प्रवीण ने 273 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा में हरियाणा के प्रवीण का रिकॉर्ड 273 किलो का था जिसे तमिलनायडु के वी० अरुल पांडियन ने 279 किलो उठाकर तोडा।
जूनियर मेन 81 किग्रा में तमिलनायडु के वी० अरुल पांडियन का रिकॉर्ड 279 किलो का था जिसे तेलंगाना एम० एच० निहाल राज ने 280 किलो उठाकर तोडा।
युवा पुरुष 81 किग्रा क्लीन एंड जर्क में आँध्र-प्रदेश के ए० एस० आर० के० यादव का रिकॉर्ड 148 किलो का था जिसे आँध्र-प्रदेश के ही बी० कृष्णा ने 150 किलो उठाकर तोडा।
71 किलोग्राम महिला (जूनियर) वर्ग में तमिलनायडु की एम्० लेकमालय ने स्नैच में 80 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 100 किलो वजन उठाकर कुल 180 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, आसाम की डिम्पी दत्ता ने स्नैच में 79 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 100 किलो वजन उठाकर कुल 179 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र की निकिता काले ने स्नैच में 77 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 99 किलो वजन उठाकर कुल 176 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरी ओर 71 किलोग्राम महिला (युवा) वर्ग में तमिलनाडु की एम्० लेकमालय ने स्नैच में 80 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 100 किलो वजन उठाकर कुल 180 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, आंध्रा-प्रदेश की पी० धात्री ने स्नैच में 73 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 97 किलो वजन उठाकर कुल 170 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और मणिपुर की डब्लू० सपना देवी ने स्नैच में 74 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 95 किलो वजन उठाकर कुल 169 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को गेस्ट ऑफ़ द डे के रूप में उपस्थित सीनियर एडवोकेट श्री रहेश लूथरा एवं डी० ए० वी० के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमा शंकर प्रसाद ने मैडल एवं प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आगत अतिथियों के रूप में मौजूद सीनियर एडवोकेट श्री रहेश लूथरा एवं डी० ए० वी० के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमा शंकर प्रसाद को बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अरुण कुमार केसरी ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।