साहेबगंज, 6 अगस्त। भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ, रांची के निर्देशानुसार साहेबगंज जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सिदो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में 07 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से 4थीं झारखंड राज्य ओपन जेवलिन थ्रो एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्गों के अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20, तथा ओपन महिला और पुरुष वर्ग के लिए आयोजित होगी। खास बात यह है कि इस स्पर्धा से राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाइंग अंक भी निर्धारित होंगे, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को बड़ा अवसर मिलेगा।
07 अगस्त — राष्ट्रीय जेवलिन दिवस का प्रतीक
ज्ञात हो कि नीरज चोपड़ा ने 07 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतकर देश को एथलेटिक्स (जेवलिन थ्रो) में पहला ओलंपिक गोल्ड दिलाया था। उसी उपलक्ष्य में हर वर्ष 07 अगस्त को राष्ट्रीय जेवलिन दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में एकसाथ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि नई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके।
खिलाड़ियों में उत्साह
जिले में यह पहली राज्य स्तरीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जिसे लेकर साहेबगंज के खिलाड़ियों और कोचों में भारी उत्साह है। यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की उपस्थिति को भी मज़बूत करेगा।