पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित पटना प्रीमियर लीग जूनियर डिविजन क्रिकेट में नेशनल क्रिकेट क्लब ने खगौल क्रिकेट क्लब को 18 रन से एवं मालसलामी एकादश ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 166 रन से हराया।
संक्षिप्त स्कोर
नेशनल क्रिकेट क्लब 179 रन 9 विकेट के नुकसान पर
अनुराग 35 गेंद पर 55 रन, आयुष 37 रन, युवराज 22 रन
मोहित 5 विकेट 31 रन पर, रोहित एक विकेट 23 रन पर, अनुनजय एक विकेट 27 रन पर
खगोल क्रिकेट क्लब 158 रन 9 विकेट के नुकसान पर
शाहिद 59 रन, प्रभात 18 रन
अनूराज एक विकेट 24 रन, रवि 1 विकेट 10 रन, अभिषेक दो विकेट 29 रन पर।
दूसरा मैच माल सलामी एकादश एवं कदम कुआं क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया
माल सलामी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया।
जवाब में कदम कुआं क्रिकेट क्लब ने 65 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर बनाया।

संक्षिप्त स्कोर
मालसलामी एकादश 231 रन 6 विकेट के नुकसान पर
कुंदन 51 रन, अबू सलाह 46 रन सानूद 33 रन,अजीत 34 रन
अनीश 4 विकेट 41 रन देकर
कदम कुआं क्रिकेट क्लब 65 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर
अनीश 12 रन, निखिल 11 रन
अभिषेक 6 विकेट 10 रन पर
दूसरा मैच एन एम सी सी एवं एवं अनिसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें एन एमसीसी ने अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से पराजित किया
अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर 157 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर बनाया
संक्षिप्त स्कोर
शुभम 67 रन 33 बॉल पर, अनूप 33 सन 19 गेंद पर
सुधांशु तीन विकेट 36 रन पर, अमित कुमार 2 विकेट 14 रन पर, सुमित कुमार एक विकेट 28 पर।
एनएमसीसी 158 रन 6 विकेट के नुकसान पर
राजेश 60 रन 39 गेद पर,अमित कुमार 36 रन
बबलू दो विकेट 21 रन पर, रता एक विकेट 24 रन पर
कल का मैच (15.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे
एलायंस क्रिकेट क्लब
वनाम
वाई ए सी सीटी
दूसरा मैच अपराह्न 1:00 से
पायनियर क्रिकेट क्लब
वनाम
रेनबो क्रिकेट क्लब


