32 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

घर पहुंचने पर नेशनल चैंपियन झारखंड sub junior girls football team का हुआ शानदार स्वागत

रांची। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा अमृतसर (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता टियर-1 की विजेता झारखंड टीम का घर वापसी पर शानदार स्वागत किया गया। झारखंड ने पश्चिम बंगाल को हरा कर इस खिताब को जीता है।

रांची रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद खेल निदेशालय में इस उपलब्धि पर खेल निदेशक सुशांत गौरव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को एक-एक फुटबॉल देकर एवं माला पहना कर टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया और बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निदेशक सुशांत गौरव ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को और भी अच्छे से अच्छे प्रदर्शन करने के लिए जो भी सुविधा की आवश्यकता होगी उसे खेल विभाग पूरा करेगा।

उपनिदेशक खेल श्री राज किशोर खाखा, जिला खेल पदाधिकारी रांची, श्री शुवेंद्र सिंह समेत खेल विभाग के विकास पाठक, विशेष शाखा पदाधिकारी, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन सेक्रेटरी रब्बानी जी समेत जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो झारखंड टीम में अधिकतम खिलाड़ी पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के अधीनस्थ आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणरत है। जिसमें संत पैट्रिक आवासीय बालिका ट्रेनिंग सेंटर, गुमला की हैं जिसमें वीणा कुमारी, दीपिका कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह ,सुरेखा कुमारी शामिल हैं। हजारीबाग आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की पूर्णिमा कुमारी, अनुष्का कुमारी, रिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, दुमका आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की रंजिता हांसदा, मेरी हांसदा, चक्रधर पुर बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की भारती कुमारी, सरस्वती कुमारी , आयुषी कुमारी, आईसा कच्छप शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights