भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर चैंपियंस ट्राफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में इलेवन स्टार सी सी ने वीआईपी सी सी को आसान मुकाबले में 22 रन से पराजित किया।
सुबह इ एस सी सी के कप्तान कुंदन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवरो में अमित के 31, नासिर के 23 और तंजीम के 16 रन की बदौलत 8 विकेट खोकर 144 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया।
वीआईपी की तरफ से चंद्रजीत व अमित ने 2-2 तथा अभिषेक, रवि व विशाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
145 रन का लक्ष्य लेकर उतरी वीआइपी की टीम 17.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई और 22 रन से मैच गंवा बैठी।
रविशंकर ने 31 और चंद्रजीत ने 16 रन बनाये। चैनपुर की तरफ से कुंदन और अनुज ने 3-3, नासिर ने 2 और नीतीश ने 1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चैनपुर के नासिर को उनके ऑलराऊंड प्रदर्शन (31 रन और 2 विकेट) के लिए शिवम सिंह ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानू पटेल और रजनीश सिंह ‘बिट्टू’ ने तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।