मैनचेस्टर। पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम को एक ओर जहां उनके ही देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा खामियां बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि बाबर आजम को विराट कोहली और केन विलियमसन के कद के खिलाड़ियों के बीच जगह देकर ‘फैब फोर’ की जगह ‘फैब फाइव’ के बारे में बात करें।

क्या कहा है नासिर हुसैन
हुसैन ने स्काई स्पोट्र्स से कहा, ‘‘वे फैब फोर (कोहली, स्मिथ, न्यूजीलैंड के विलियमसन और रूट) के बारे में बात करते रहते हैं-यह फैब फाइव है और बाबर आजम भी इसमें शामिल है। हुसैन ने कमेंटरी के दौरान कहा, ‘‘अगर वह विराट कोहली होता को सभी उसके बारे में बात करते, लेकिन वह बाबर आजम है इसलिए कोई उसके बारे में बात नहीं कर रहा।’’

रमीज राजा ने कहा-बाबर ड्राइव नहीं खेल पा रहे
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के खेल में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिसे उन्हें दूर करने की जरूरत है। रमीज का मानना है कि बाबर अपने कंधे सामने की तरफ रखकर गेंद का सामना कर रहे थे जिससे उन्हें ड्राइव खेलने में परेशानी आ रही थी। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, जब ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपके सिर की स्थिति सही नहीं है। सिर कंधे के साथ स्थिर नहीं है। जब आप इस तरह खेलते हो तो आउटस्विंग का सामना करना समस्या बन जाता है। इसका मतलब है कि आप ड्राइव नहीं खेल पाते।