मोतिहारी। मोतिउर रहमान मेमोरियल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट ,जो 15 जनवरी से 23 जनवरी तक हाई स्कूल ढाका के ग्राउंड में पूर्व विधायक फैसल रहमान के संरक्षण में खेला जा रहा है। इसके महिला वर्ग का खिताब नरकटियागंज टाउन क्लब की टीम ने जीत लिया।
खेल के आठवें दिन महिला मैच का फाइनल मैच खेला गया जिसमें नरकटियागंज टाउन क्लब महिला टीम ने बीरगंज महिला फुटबॉल क्लब, नेपाल को 2-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
खेल के मध्यांतर के पहले 23:00 मिनट पर नरकटियागंज की जर्सी नंबर 7 अंशु कुमारी ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 68वें मिनट पर नरकटियागंज की जर्सी नंबर 5 निशा कुमारी ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा।
इसके पूर्व माननीय विधी मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद एवं भूमि और राजस्व मंत्री आलोक मेहता एवं एमएलसी फारुख शेख तथा टूर्नामेंट कमेटी के संरक्षक पूर्व विधायक फैसल रहमान एवं संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
फाइनल मैच में बेस्ट 22 का पुरस्कार नेपाल की जर्सी नंबर 10 वर्षा ओली को, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार नरकटियागंज की गोलकीपर नीतू कुमारी को, बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार नरकटियागंज की जर्सी नंबर 5 निशा कुमारी को, तथा वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार नरकटियागंज की जर्सी नंबर 10 लक्की कुमारी को मुख्य अतिथि ने दिया।
इसके पहले सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹21000 हजार तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹11000 हजार मुख्य अतिथि ने दिया। आज के रेफरी जेपी पंडित, जमालपुर, कैलाश प्रसाद पटना, संतोष पांडे बक्सर एवं शशि ठाकुर तथा दिनेश गुप्ता मोतिहारी थे। कल इस टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला (आरडीपीएस) रामदयाल प्रसाद साह फुटबॉल क्लब, कोलकाता बनाम पश्चिम बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट, दुर्गापुर के बीच पुरुष फुटबॉल फाइनल मैच कल 2:00 बजे दिन से ढाका हाई स्कूल के मैदान पर खेला जाएगा।