बिहारशरीफ, 22 दिसंबर। नालंदा ई ने नालंदा सी को हरा कर नालंदा जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
एनसीए मैदान, बड़ी दरगाह, बिहारशरीफ़ में खेले गए फाइनल मुकाबले में नालंदा ई ने नालंदा सी को 8 विकेट से हराया।
नालंदा सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 81 रन बनाये। पीयूष ने 14, मोनू ने 13 तथा आदित्य ने 13 रन रन बनाये। शिवम् यादव ने 14 रन देकर 4, पवन ने 5 रन देकर 3 तथा मो फ़िरोज़ ने 11 रन देकर 1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी नालंदा ई की टीम ने अयान अरमान के नाबाद 35, प्रियांशु के नाबाद 16 तथा मेराज के 12 रनो की मदद से मात्र 8 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अमन सागर ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
आज के फाइनल के मुख्य अतिथि नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मेयर प्रतिनिधि सह समाज सेवी दानिश मालिक, नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल सिंह, रामपुर फारमा रियाज़ खान, जदयू नेता शशिकांत कुमार टोनी, विजय प्रकाश पिन्नु, रिक्की कुमार, डॉ संजय कुमार, संतोष पांडेय, बिक्रम सोलंकी मौजूद रहे।
आयोजन समिति के हैदर अली, अम्पायर अखिलेश कुमार तथा मनीष राज, स्कोरर क्षितिज पिर्यदर्शी तथा कुंदन कुमार, कमेंटेटर विवेक कुमार ने अपना योगदान दिया। फाइनल के मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ दा सीरीज शिवम यादव को दिया गया।