बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिला सहित अन्य जिलों के क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी है कि जैन गुरु महावीर की धरती पावापुरी (नालंदा) में हर सुविधाओं से लैस एक क्रिकेट एकेडमी जल्द शुरू होने जा रहा है। एकेडमी के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। यह एकेडमी पावापुरी के वर्धमान महावीर कॉलेज के ग्राउंड पर खुलने वाला है। इस क्रिकेट एकेडमी का नाम वर्धमान महावीर क्रिकेट एकेडमी है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला व कॉलेज के विद्यार्थियों को बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस एकेडमी का निर्माण किया गया है। यहां प्रैक्टिस ग्राउंड के साथ-साथ प्रैक्टिस मैच के लिए मैदान की सुविधा भी उपलब्ध है। मैदान पर दो टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है। तीन टर्फ प्रैक्टिस नेट है। दो सीमेंटेड प्रैक्टिस विकेट है। फिटनेस ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इसका निर्माण प्रो मकरंद प्रसाद सिंह, प्रो हरिवंश प्रसाद सिंह, प्रो बालमुकुंद प्रसाद सिंह, प्रो सुरेश सिंह, प्रो अनिल कुमार, प्रवीण कुमार समेत कॉलेज के सभी पदाधिकारियों की देखरेख में किया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9122777765, 9708218182 पर संपर्क कर सकते हैं।
नये साल पर नालंदा जिला के क्रिकेटरों को तोहफा, पावापुरी में खुल रहा है बेहतर क्रिकेट एकेडमी
2