बिहारशरीफ, 25 फरवरी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में चल रही नालंदा जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच बिहारशरीफ में और दूसरा मैच एकांगरसराय मैदान में खेला गया।
पहला मैच सनराइज क्लब बनाम लक्की क्रिकेट क्लब के बीच बिहारशरीफ़ में और दूसरा मैच डॉ सरस्वती देवी क्लब बनाम नालंदा ब्लू के बीच एकांगरसराय मैदान में खेला गया।
लक्की क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 111 रन बनाये। लक्की क्लब की ओर से निशांत ने 33, गोलू ने 25 और वेदांत ने 10 रन बनाये।
सनराइज क्लब की ओर से अमरेश उर्फ मुनचुन तथा विशेष ने 3-3 विकेट लिए वहीं राजकुमार तथा अमन ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए सनराइज क्रिकेट क्लब ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सनराइज की ओर से विशेष ने 67 रन तथा विश्वजीत ने नाबाद 14 रन बनाये। लक्की क्लब की ओर प्रिंस ने एक विकेट लिया।
वहीं एकांगरसराय में खेले गए दूसरे मैच में नालंदा ब्लू ने डॉ सरस्वती देवी क्लब को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ सरस्वती देवी क्लब ने दस विकेट खोकर 164 रन बनाये जिसमें गौरव ने 52, राजीव ने 32, विकास ने 23 और राहुल ने 19 रन बनाये।
नालंदा ब्लू की ओर से फैज़ान ने 3 और सचिन तथा श्याम ने दो दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए नालंदा ब्लू क्लब ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सचिन ने नाबाद 63 तथा प्रसन्नजीत ने 63 रन बनाये।
डॉ सरस्वती देवी क्लब की ओर से राहुल, राजीव और विकास ने क्रमशः एक एक विकेट लिए।
बिहारशरीफ में निर्णायक की भूमिका साफा रिज़वी तथा हैदर अली ने और एकांगरसराय में परवेज मुस्तफा और मो सब्बीर ने निभाया वहीं स्कोरर का काम कुंदन कुमार तथा बिक्रम सोलंकी ने किया।