बिहारशरीफ, 12 मार्च। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में खेली जा रही नालंदा जिला क्रिकेट लीग में नालंदा क्रिकेट क्लब ने हिलसा क्रिकेट क्लब को 115 रन से पराजित किया।
नालंदा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 193 रन बनाये। कुंदन कुमार केडी ने 78 रन, मुन्ना ने 26, चंद्रशेखर ने 22 तथा अर्णव सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। हिलसा क्लब की ओर से अलोक और आनंद सौरव ने तीन-तीन तथा आकाश और मिथिलेश ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में खेलते हुए हिलसा क्रिकेट क्लब 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जिसमें तेज शुभम ने 20, अभिषेक राज ने 13 तथा हर्ष राज ने 10 का योगदान दिया। नालंदा क्लब के सुमन ने पांच, मनीष ने तीन, आदित्य तथा सौरव ने क्रमशः एक एक विकेट लिए।
अंडर-19 ट्रायल मैच
एकंगरसराय में खेले गए ट्रायल मैच में नालंदा ए ने नालंदा बी को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा बी ने दस विकेट खोकर 120 रन बनाये। जिसमे आरव रॉय 24, विराज शर्मा 23 रन, क्षितिज पांडेय 18 और राजीव ने 15 रन बनाये। नालंदा ए के गेंदबाज कुंदन कुमार ने तीन, हर्षित ने 2 तथा देव रंजन, राहुल कुमार और अवनीश ने क्रमशः ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते उतरी नालंदा बी ने मोहित के नाबाद 40, राहुल के नाबाद 24, विराट आनंद के 22, राजा कुमार सैनी के 17 रन के योगदान से मैच जीत लिया। नालंदा बी की ओर से चेतन ने दो विकेट तथा गोलू, तुलसी और प्रिंस ने एक एक विकेट लिए।
मैच मे क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह मौजूद रहे। बिहारशरीफ़ में निर्णायक की भूमिका शमशेर खान तथा गौरव ने और एकंगरसराय में परवेज़ मुस्तफा और मो सब्बीर ने निभाया।