बिहारशरीफ, 19 अक्टूबर। एकंगरसराय खेल मैदान में नालंदा जिला सीनियर लीग 2023-24 का फाइनल मैच राजपूताना क्रिकेट क्लब बनाम नालंदा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें नालंदा क्रिकेट क्लब ने बाजी मारी। नालंदा क्रिकेट क्लब लगातार दसवीं बना चैंपियन बनी।
नालंदा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये। नालंदा क्रिकेट क्लब की ओर से मुन्ना ने 43, अंकित 38, शेखर 36 और अर्णव ने 27 रन बनाये।
राजपूताना क्रिकेट क्लब की ओर से सिद्धार्थ ने 3 विकेट, जित्तू तथा नमन गौरव ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलने उतरी राजपूताना क्रिकेट क्लब की टीम 17.2 ओवर में मात्र 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजपूताना क्रिकेट क्लब की ओर से नमन गौरव (कप्तान ) ने संघर्ष किया जो ओपनिंग से अंत तक खेले और नाबाद रहते हुए 66 रन की पारी खेली वही। अमृतांशु ने 18 रन बनाये।


नालंदा क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य ने 3 और अर्णव तथा सौरव ने दो-दो विकेट लिए। बेस्ट परफॉरमर का पुरस्कार नमन गौरव क़ो दिया गया। नालंदा क्रिकेट क्लब के कप्तान अर्णव को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा द्वारा एक नई शुरआत करते हुए वैसे सभी खिलाड़ियों क़ो प्रमाण पत्र दिया गया जिन खिलाड़ियों ने नालंदा जिला टीम में स्थान बनाया /प्रतिनिधित्व किया।
इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह, अधिवक्ता सह युवा जदयू नेता रिक्की कुमार, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, गौतम कुमार, सहनवाज़ खान, संतोष कुमार मौजूद रहे।
मैच में निर्णायक की भूमिका सफा रिज़वी तथा मो सब्बीर ने निभाया वहीँ क्षितिज प्रियदर्शी स्कोर के रूप में उगदान दिए।