मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी को 254 रनों की बढ़त मिली।
गुरुवार को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में बिहार स्टेट T-20 क्रिकेट एकेडमी किड्स ने टॉस जीत कर पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 62 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें प्रिंस ने नाबाद 35 रन बनाए। बिहार स्टेट T-20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के तरफ से दूसरा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंच पाया।
गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आर्यन ने दो, बबलू ने दो, अभिराज ने दो एवं विवेक ने एक विकेट प्राप्त किए।
बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के आशीष के शानदार 161 रनों की बदौलत दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने पहली पारी में 316 रन बना पारी घोषित कर दी। दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से साहिल ने धमाकेदार 54 रन एवं आदित्य गुप्ता ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली।
बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के अमित ने एक आदित्य ने एक आशीष ने एक हार्दिक ने एक एवं आरव ने 1 विकेट प्राप्त किए।