बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर – 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज मुजफ्फरपुर अंडर – 16 टीम की घोषणा कर दी गई है इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव उदय शंकर शर्मा ने दी है उन्होंने बताया की 16 सदस्य टीम की कमान ऑफ स्पिनर आर्यन को दी गई है वही कुशदेव को उपकप्तान बनाया गया है।
घोषित टीम इस प्रकार है –
1) आर्यन (कप्तान)
2) कुशदेव प्रसाद सिंह (उपकप्तान)
3) आदित्य सिन्हा
4) उत्कर्ष उद्धयम
5) शुभम आकर्ष
6) आशीष राज (विकेट कीपर)
7) सत्यम कुमार (विकेट कीपर)
8) रिशांक
9) अभिनव चौधरी
10)मोनू कुमार
11) आदित्य कुमार
12) आशुतोष पाण्डेय
13) विक्रम कुमार
14) प्रेम तिवारी
15) अक्षद उज्जवल
16) रवि रोशन
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव उदय शंकर शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर का पहला मुकाबला सहरसा से 18 तारीख को बेगूसराय में खेला जाएगा।टीम के कोच रवि कुमार को बनाया गया है।