मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में रविवार को एमपीसीए रेड को साई क्रिकेट एकेडमी ने 68 रनो से पराजित किया।
एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले मे साई क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। राजा ने नाबाद 47, हर्षित ने 38,आयूष ने 29 रन बनाये। इस तरह साई क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर मे 6 विकेट पर 157 रनों का लक्षय दिया। सिद्वार्थ ने 3, मनीष, सौरभ, अनवर ने एक-एक विकेट लिये।
जवाब में एमपीसीए रेड की पूरी टीम 24 ओवर में 88 रनों पर ढेर हो गई। सुल्तान ने 33, दिलशाद ने 13 रनों का योगदान दिया। नितीश ने 2, विणायक ने 2 और दीपक ने 2 लिया। आसिफ एवं नवीन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। हरफनमौला खेल के लिए राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसे पूर्व क्रिकेटर रोहित मेहता के द्वारा दिया गया। कल का मैच भारती कलब बनाम बीएसटीसीए टी 20 क्रिकेट एकेडमी किडस।
6