सीतामढ़ी, 5 अप्रैल। आदित्य सिन्हा (नाबाद 148 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर मुजफ्फरपुर ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किय। अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने गोपालगंज को 170 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में खेले मुकाबले में टॉस मुजफ्फरपुर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 323 रन बनाये।
आदित्य सिन्हा ने 137 गेंद में 17 चौका व 3 छक्का की मदद से 148,अभिनव आलोक ने 24,अमन कुमार ने 47,भारत कुमार ने 35,रवि कुमार ने 27 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 34 रन बने।
गोपालगंज की ओर से पुनीत मिश्रा ने 2, संजय शर्मा , मेंहदी अब्दुल्लाह और प्रशांत कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में गोपालगंज की टीम 34.2 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। आशीष सोनी ने 13, प्रशांत कुमार ने 76,प्रवीण कुमार ने 19 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने।
मुजफ्फरपुर की ओर से वासुदेव प्रसाद सिंह ने 3, राहुल किशोर ने 2, रवि कुमार ने 2, शुभम ने 2 और गुड्डू कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयब हुसैन, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे l मौके पर सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l
संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 50 ओवर में 7 विकेट पर 323 रन, आदित्य सिन्हा नाबाद 148, अभिनव 24,अमन कुमार 47, भारत कुमार 35, रवि कुमार 27,अतिरिक्त 34, पुनीत मिश्रा 2/27, सुजय शर्मा 1/56, मेंहदी अब्दुल्लाह 1/55, प्रशांत कुमार 1/54
गोपालगंज : 34.2 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट आशीष सोनी 13,प्रशांत कुमार 76, प्रवीण कुमार 19,अतिरिक्त 12, वासुदेव प्रसाद सिंह 3/31, राहुल किशोर 2/30, रवि कुमार 2/40, शुभम 2/28, गड्डू कुमार 1/18
सेमीफाइनल लाइन अप
7 अप्रैल : पटना बनाम मुजफ्फरपुर
8 अप्रैल : कैमूर बनाम बेगूसराय