मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शनिवार को शुरू हुए बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में खेले गये मैच में सिहो चैलेंजर ने आइसीए जूनियर को 29 रनों से और पीसीए रेड ने जीपीसीसी रेड को 31 रनों से हराया।
जिला स्कूल मैदान में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीहो चैलेंजर ने सात विकेट खोकर 153 रन बनाए। चैलेंजर के अभिषेक ने 46 रन एवम् केशव ने 34 रन बनाए। आइसीए जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुल्तान ने तीन विकेट एवं शिवम ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आइसीए जूनियर की पूरी टीम 124 रनों पर ही सिमट गई। सुल्तान ने 46 रन आयुष्मान ने 13 रन, विवेक ने 15 रन बनाए। सीहो चैलेंजर के विवेक ने तीन विकेट एवं आर्यन और प्रियांशु ने दो विकेट लिए। सीहो चैलेंजर के विवेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच के अंपायर रवि कुमार एवम उदय चन्द्रा थे।
फिजिकल कालेज मैदान में पहले खेलते हुये पिककू रेड ने 159 रनों का योग खड़ा किया। शुभम ने 28, रंजन ने 22 और परवेज ने 21 रन बनाये। जीपीसीसी रेड के विपुल ने चार और निखिल ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीपीसीसी रेड 128 रनों पर ऑल आउट हो गयी। डेनियल 18,शुभम 17 और 15 रन बनाये। पीसीए रेड के शुभम ने तीन विकेट झटके।