मुजफ्फरपुर, 4 फरवरी। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज आज एलएस कॉलेज के खेल प्रांगण में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में आइडियल क्रिकेट अकादमी ने क्लासिक क्रिकेट क्लब को 36 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आइडियल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 213 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। आर्यन ने नाबाद 45, सौरभ ने 39, आदित्य राज ने 26, दिलशान मंजर ने 14, राजीव शाह ने 13, अभिषेक आनंद ने 10 एवं मतीन अहमद ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से नवनीत ने तीन विकेट झटके वहीं सुल्तान और रजनीश ने 2-2 एवं मोहम्मद आमिर ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी क्लासिक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई क्लासिक क्रिकेट क्लब के तरफ से कौशिक चौरसिया ने 40, मोहम्मद सुल्तान ने 43, ओ पी ने 23, नवनीत ने 20 एवं सत्यम लो ने 11 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में आइडियल क्रिकेट अकादमी की तरफ से रूपक ने तीन, सौरभ ने दो, इकराम ने एक, अभिषेक आनंद ने एक एवं राजीव शाह ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच आइडियल क्रिकेट अकादमी के सौरभ को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर विकास कुमार थे वहीं स्कोरर आसिफ थे।
इससे पूर्व उद्घाटन के मौके पर मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व उप महापौर मारू मर्दन शुक्ला, बिहार विश्वविद्यालय के कीड़ा सचिव कांटेश कुमार ,रामवृक्ष बेनीपुरी की प्राचार्य डॉक्टर ममता रानी एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर जिला क्रिकेट लीग का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जूनियर चयन समिति के पूर्व चयनकर्ता कुंदन कुमार, एल एस कॉलेज के डॉक्टर नवीन कुमार, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष निशांत नीरज, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अभय शाही, जिला क्रिकेट लीग के संयोजक अभिजीत तिवारी, पूर्व क्रिकेटर अरविंद कुमार सुनील कुमार, जयप्रकाश, राहुल भारद्वाज, रोहित कुमार, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।