मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुज्जफरपुर जिला क्रिकेट लीग में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने गायत्री यंत्र क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए मैच में गायत्री यंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 25 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अमन ने 30, शिवम ने 33, धीरज ने 22 एवं सत्यम ने 14 रन बनाए।

बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से आर्यन ने 4, आशुतोष ने दो, सिद्धार्थ ने दो एवं आशुतोष द्वितीय ने एक विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने शशि के नाबाद 95 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। शशि के अलावा आशुतोष ने 13, आर्यन ने 10 एवं दिव्यांशु नाबाद 7 रन बनाए।
गायत्री यंग क्रिकेट क्लब की तरफ से विकास ने 3 एवं शिवम ने एक सफलता प्राप्त की।
बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू के शशि को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के अंपायर नितिन कुमार एवं अकबर थे।