मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में भारती क्लब ने गायत्री यंग क्रिकेट क्लब को 257 रन एवं क्रिकेट एकेडमी ने बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 6 विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
भारती क्लब ने गायत्री यंग सीसी को दी मात
आज एलएस कॉलेज के खेल मैदान में भारती क्लब के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में प्रियेश के शानदार नाबाद 116 रनों के बदौलत 319 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
प्रियेश के अलावा अंकित ने शानदार 66 रनों की पारी खेली वही रोहित ने तेज तर्रार 24 बॉल पर 47 रन बनाए आदित्य ने 29,तुषार ने 10 एवं वाचस्पति ने भी 17 रनों की उपयोगी पारी खेली। गायत्री यंग क्रिकेट क्लब की तरफ से सुमन ने 4 एवं धीरज ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी गायत्री यंग क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट हो गई। गायत्री यंग क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में निशांत में 15 एवं आशीष ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाएं इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
भारती के प्रियेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
भारती क्लब की तरफ से वाचस्पति ने 3 रोहित ने तीन तुषार ने दो एवं विशाल ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के प्रियेश को उनके शानदार नाबाद शतक 116 रनों के लिए दिया गया। आज के अंपायर सचिन कुमार एवं नितिन कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आर्यन मौजूद थे।
बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की टीम हारी
आर डी एस कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट एकेडमी बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच खेले गए मैच में बबलू क्रिकेट एकेडमी ब्लू निर्धारित 35 ओवर के मैच में 29 ओवर में ही 97 रनों पर सिमट गई जिसमें बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के तरफ से अभिषेक ने 42 एवं अमृतांशु ने 17 रनों का योग अपनी टीम के लिए दिया। क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर के तरफ से वासुदेव ने तीन नमन ने 3 सरफराज ने दो एवं मोहित ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
विजेता टीम के नमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर की टीम ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत के लिए 101 रन बना लिए क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरपुर के तरफ से सुनील उरांव ने 24 शिवम ने 17 अभिनव आलोक ने नाबाद 26 एवं सौरव ने 19 रन बनाए।
बबलू इलेवन एकेडमी ब्लू के तरफ से गेंदबाजी में शिव प्रकाश निराला ने दो एवं मनीष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के नमन को दिया गया।