दरभंगा। ठाकुर देवाशीष (4 विकेट) और सरफराज (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी व पवन (51 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुजफ्फरपुर ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament) के मिथिलांचल जोन में अपना सफर जारी रखते हुए सीतामढ़ी को 8 विकेट से पराजित किया।
इस जोन में सीतामढ़ी ने अपने सभी लीग मैच खेल लिये हैं। उसने 3 हार व 1 जीत के साथ दो अंक हासिल किये हैं। मुजफ्फरपुर ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। शिवहर के सभी लीग मैच खत्म हो गए हैं और दो जीत व दो हार के साथ उसके चार अंक हैं। मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी के अभी दो-दो मैच बचे हुए हैं।
दरभंगा के लहेरिया सराय के नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस सीतामढ़ी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये। जवाब में मुजफ्फरपुर ने 21.3 ओवर में दो विकेट पर 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सरफराज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच का लेखा जोखा
सीतामढ़ी की बैटिंग : 34.1 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट
कुणाल ने 12 रन बनाये
सूरजभान सिंह ने 66 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 36 रन की पारी खेली
दीपांशु झा ने 15 गेंद में 2 चौका की मदद से 12 रन बनाये
रोहित कुमार ने 11 जबकि अंकेश झा ने 10 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने
मुजफ्फरपुर की बॉलिंग
वाचस्पति ने 7 रन देकर दो विकेट चटकाये
विशाल सिंह ने 19 रन देकर 1 विकेट लिये
सरफराज ने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाये
ठाकुर देवाशीष ने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाये
मुजफ्फरपुर की बैटिंग : 21.3 ओवर में दो विकेट पर 105 रन
चिरंजीवी ने 12 गेंद में 2 चौका की मदद से 10 रन बनाये
दानिशल निजाम ने 54 गेंद में 1 चौका की मदद से 21 रन की पारी खेली
पवन कुमार ने 53 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 51 रन बनाये
विकास रंजन ने 11 गेंद में 16 रन की पारी खेली
सीतामढ़ी की बॉलिंग
अंकेश झा ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मृत्युंजय कुमार ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : सरफराज
बेस्ट बैटर : पवन कुमार
बेस्ट बॉलर : ठाकुर देवाशीष






- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
