पटना। दीपावली के अवसर पर बिहार क्रिकेट टीम ने धमाका कर दिया। गुरुवार से शुरू हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के अपने पहले मुकाबले में बिहार ने रेलवे को 35 रन से शिकस्त देकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की। इस जीत के नायक रहे विपिन सौरभ और अभिजीत साकेत।
विपिन सौरभ ने शानदार बैटिंग करते हुए 54 गेंदों में दस चौकों व 1 छक्का की मदद से 72 रन बनाये। गेंदबाजी में अभिजीत साकेत ने शुरुआती झटके देकर रेलवे को सकते में ला दिया दिया जिससे रेलवे की टीम उबर नहीं पाई। रही सही कसर कप्तान आशुतोष अमन और रिषि राज ने पूरी कर दी। आशुतोष अमन ने दो और रिषि राज ने तीन विकेट चटकाये।
बिहार ने टॉस हार कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाये। जवाब में रेलवे की टीम 18 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस रेलवे ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की पारी की शुरुआत मंगल महरौर और न्यू रन मशीन विपिन सौरभ ने की। ये दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे तभी हर्ष त्यागी ने मंगल महरौर को 20 रन पर आउट कर बिहार को पहला झटका दिया। मंगल महरौर 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाये।

इसके बाद विपिन सौरभ का बाबुल कुमार ने पूरा साथ दिया और इन दोनों के बीच 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। विपिन सौरभ ने 36 गेंद खेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में बिहार ने सौ का आंकड़ा छू लिया। बाबुल कुमार अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे कि कर्ण शर्मा ने उन्हें 36 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया। बाबुल ने 27 गेंदों में 3 चौकों व 1 छक्का की मदद से 36 रन बनाये। इसके बाद शकीबुल गणि ने विपिन सौरभ का साथ दिया और तेज खेलते हुए शकीबुल गणि ने नौ गेंद में दो छक्का की बदौलत 18 रन बना कर आउट हुए। बिहार का चौथा झटका विपिन सौरभ के रूप में लगा तब टीम का स्कोर 160 रन था। सचिन कुमार सिंह 5 और प्रत्यूष सिंह 7 रन बना कर नाबाद रहे। बिहार ने निर्धारित 20ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी रेलवे की टीम को बिहार के तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत ने सकते में ला दिया। पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज म्रुणाल देवधर को बिना खाता पवेलियन लौटा। इसके बाद शिवम चौधरी और उपेंद्र यादव का विकेट चटका कर अभिजीत साकेत ने बिहार क्रिकेट टीम के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ा दी। इस समय टीम का स्कोर 18 रन था यानी 18 रन पर रेलवे के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद आमोद यादव और कप्तान आशुतोष अमन एक-एक विकेट चटका कर रेलवे के संकट में डाल दिया। 36 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे।

पर इन सबों के बीच सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह खूंटा गाड़े हुए थे। उनका कर्ण शर्मा और हर्ष त्यागी ने साथ तो जरूर दिया पर जीत के स्टेशन पर रेलवे की टीम नहीं पहुंच सकी और पूरी टीम 18 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई।
प्रथम सिंह ने 48 गेंदों में पांच चौकों व 1 छक्का की मदद से 61 रन बनाये। कर्ण शर्मा ने 12 और हर्ष त्यागी ने 24 रन बनाये।
बिहार की ओर से अभिजीत साकेत ने 15 रन देकर 3,आमोद यादव ने 19 रन देकर 1,आशुतोष अमन ने 25 रन देकर 2, ऋषि राज ने 31 रन देकर 3 और सचिन कुमार सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
