पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के लिए घोषित 23 सदस्यीय बिहार टीम के तीन प्लेयरों की टीम में चयन की खुशी गम में बदल सकती है।
खबर है कि बीसीसीआई ने कुल 30 सदस्यीय टीम भेजने को कहा है जिसमें 20 प्लेयर होंगे और दस सपोर्टिंग होंगे। ऐसे इसके पहले कोरोना काल के बाद बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में 22 सदस्यीय टीम जाती है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सूत्रों की मानें तो बिहार से भी 20 सदस्यीय टीम ही जायेगी। ऐसे में किन तीन प्लेयरों को टीम से बाहर किया जाएगा यह तो पता नहीं पर जिन्हें भी बाहर किया जायेगा उन खिलाड़ियों की टीम में चयन होने की खुशी गम में बदल सकती है।
सवाल यह है कि जब इसके पहले 22 सदस्यीय टीम जाती रही है तो इस बार 23 प्लेयर का सेलेक्शन क्यों हुआ। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास बीसीसीआई का यह आदेश कब प्राप्त हुआ क्या टीम चयन के पहले या बाद में। खैर जो भी नुकसान तो खिलाड़ी का होगा।

गौरतलब है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा आशुतोष अमन के नेतृत्व में की गई है। यशस्वी रिषभ उपकप्तान होंगे। टीम इस प्रकार है- आशुतोष अमन( कप्तान),यशस्वी ऋषव ( उप- कप्तान),बिपिन कुमार सौरभ (विकेटकीपर),सचिन कुमार सिंह,बाबुल कुमार,मंगल कुमार महरौर,अभिजीत साकेत,आमोद यादव,सूरज कश्यप,कुमार रजनीश,हर्ष विक्रम सिंह,ऋषभ राज,साकिबुल गनी,समर कादरी,शशि आनंद,मलय राज,अनुनाय नारायण सिंह,शेखर कुमार सिंह,विक्रांत सिंह,रोहित कुमार सिंह,ऋषि राज,प्रत्युष सिंह व आदित्य सिंह शामिल है।
पटना। आगामी 4 नवंबर से बीसीसीआई बीसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन 2021-22 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली 23 सदस्यीय बिहार की टीम के लिए सपोर्टिंग स्टॉफ की घोषणा कर दी गई है।
टीम के बैटिंग कोच तरुण कुमार होंगे जबकि पवन कुमार बॉलिंग कोच होंगे। इसके अलावा ट्रेनर अभिषेक शुक्ला होंगे। फीजियो डॉ हमेंदु कुमार सिंह होंगे। डॉ आनंद कुमार मिश्रा टीम के मैनेजर होंगे।
टीम 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। टीम 5 दिनों का क्वॉरेंटाइन पीरियड से गुजरेगी जिसके बाद अपने अभ्यास सत्र से जुड़ेंगे और बिहार की टीम अपने एलिट (डी ) ग्रुप में 4 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के साथ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
बिहार की टीम 5 नवंबर को अपना दूसरा मुकाबला केरला के साथ, 6 नवंबर को तीसरा मुकाबला आसाम के साथ, 8 नवंबर को चौथा मुकाबला मध्यप्रदेश के साथ जबकि पांचवा और अंतिम लीग मुकाबला 9 नवंबर को गुजरात के साथ खेलने उतरेगी। एलीट (डी) ग्रुप के सभी मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे।

