पटना। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के दूसरे मुकाबले में बिहार को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मुकाबले में केरल ने बिहार को सात विकेट से पराजित किया। बिहार ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन बनाये। शकीबुल गणि ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। जवाब में केरल ने 14.1 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत मंगल महरौर और विपिन सौरभ ने की। दोनों लय में बैटिंग कर रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर में बासिल थंपी की गेंद पर विपिन सौरभ मन्नू कृष्णन को कैच दे बैठे। मंगल और बिपिन सौरभ के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई। बिपिन सौरभ 19 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 19 रन बनाये।
अभी टीम के स्कोर में सात रन का ही इजाफा हुआ था कि बासिल थंपी ने बाबुल कुमार को चलता किया। बाबुल ने 6 गेंदों में 6 रन बनाये। इसके बाद शकीबुल गणि और मंगल महरौर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 30 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में मंगल महरौर के रूप में बिहार को तीसरा झटका लगा। मंगल महरौर 33 गेंदों में 2 चौकों व 1 छक्का की मदद से 30 रन बनाये।

शकीबुल गणि ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। शकीबुल गणि के अर्धशतक की मदद से बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन बनाये। शकीबुल गणि ने 41 गेंदों में पांच चौकों व 2 छक्का की मदद से नाबाद 53,यशस्वी रिषभ ने 8,प्रत्यूष सिंह ने 6 और सचिन कुमार सिंह ने नाबाद 5 रन बनाये।
केरल की ओर से आसिफ केएम ने 38 रन देकर 1 जबकि बासिल थंपी ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में केरल ने रॉबिन उथप्पा के 57 और संजू सैमसन के 45 रनों की मदद से 14.1 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रॉबिन उथप्पा ने 34 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 57,कप्तान संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाये। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 8, सचिव बॉबी ने 6 और विष्णु विनोद ने नाबाद 6 रन बनाये। रॉबिन उथप्पा रिटायर्ड हर्ट हुए।

बिहार की ओर से अभिजीत साकेत ने 34 रन देकर 1, आशुतोष अमन ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाये। आमोद यादव ने 2 ओवर में 23,सचिन कुमार सिंह ने 2ओवर में 23, समर कादरी ने 2 ओवर में 16 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।