भागलपुर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड (Sandish Compound, Bhagalpur) में चल रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Hayman Trophy Inter District Cricket Tournament) के अंगिका जोन के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में मुंगेर ने जमुई को पांच विकेट से पराजित किया। जमुई की तीन मैचों में यह दूसरी हार है जबकि मुंगेर दो मैच में यह पहली जीत है।
शनिवार को खेले गए मैच में जमुई ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुह 47.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाये। जवाब में मुंगेर की टीम 42 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मुंगेर के सैयद गुलरेज बेस्ट बैटर और प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि अमित कुमार को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।
मैच का लेखा जोखा
जमुई की बैटिंग : 47.1 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट
अमित राय ने 47 गेंद में 18 रन बनाये
प्रिंस कुणाल सिंह ने 68 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 46 रन की पारी खेली
सचिन यादव ने 29 गेंदों में 12 रन बनाये
मयंक मेहता ने 61 गेंद में 3 चौका की मदद से 49 रन बनाये
वाशिद अली ने 19 गेंद में 1 चौका की मदद से 13 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 18 रन बनाये
मुंगेर की बॉलिंग
प्रशांत कुमार यदुवंशी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अमित कुमार ने 19 रन देकर चार विकेट चटकाये
गोविंद देव कुमार ने 42 रन देकर 1 विकेट लिये
आकाश पांडेय ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके
सैयद गुलरेज ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाये
मुंगेर की बैटिंग : 42 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन
कुमार दीपक ने 12 गेंद में 1 चौका की मदद से 8 रन बनाये
विशाल भारती ने 73 गेंद में 17 रन बनाये
सैयद गुलरेज ने 113 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का की मदद से 92 रन बनाये
विनीत ने 42 गेंद में 5 चौका की मदद से 37 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 19 रन बने
जमुई की बॉलिंग
मयंक मेहता ने 58 रन देकर 1 विकेट लिये
शुभम सिंह राजपूत ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये
वाशिद अली ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
राहुल ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये
सचिन यादव ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर : सैयद गुलरेज
बेस्ट बॉलर : अमित कुमार।