इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए हुई 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 रन की जीत हासिल की।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित ने 28 गेंद में 43 रन और किशन ने 29 गेंद में 45 रन बनाकर मुंबई को तेज शुरुआत करायी लेकिन पांच बार की चैम्पियन ने लगातार तीन विकेट गंवा दिये। पर अंत में डेविड ने 21 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।
गुजरात टाइटन्स के लिये राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर दो विकेट झटके जबकि प्रदीप सांगवान और लॉकी फर्ग्यूसन को एक एक विकेट मिला। अल्जारी जोसफ ने भी एक विकेट झटका लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 41 रन लुटाये।
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाये। गुजरात टाइटंस की ओर से रिद्धिमान साहा ने 55, शुभमन गिल ने 52,हार्दिक पांडया ने 24,साई सुदर्शन ने 14, डेविड मिलर ने 19रन बनाये।
मुंबई इंडियंस की ओर से मुरुगन अश्विन ने 29 रन देकर 2, कीरोन पोलार्ड ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।