मुंबई। मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) में हार का सिक्सर लगा दिया है। शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंटस ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से पराजित किया।
लखनऊ सुपर जायंटस की 6 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि यह दूसरी हार है। कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाये। अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 13 गेंद में 24 रन और मनीष पांडे ने 29 गेंद में 38 रन बनाये।
जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने 13, रोहित शर्मा ने 6, डेवाल्ड ब्रेविस ने 31, सूर्य कुमार यादव ने 37, कीरोन पोलार्ड ने 25,जयदेव उन्नाकट ने 14 रन बनाये।
लखनऊ सुपर जायंटस की ओर से आवेश खान ने 30 रन देकर 3, जेसन होल्डर ने 34 रन देकर 1, डी चमीरा ने 48 रन देकर 1,रवि विश्नोई ने 34 रन देकर 1 और माकर्स स्टोनिस ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।