नवी मुंबई, 8 जनवरी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीत के बाद महिला क्रिकेट अब एक बार फिर प्रतिस्पर्धी मंच पर लौटने के लिए तैयार है। शुक्रवार से नवी मुंबई में शुरू हो रही चौथी महिला प्रीमियर लीग (WPL) को इस साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों की पहली बड़ी परीक्षा माना जा रहा है।
इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में दो बार की चैंपियन और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मुकाबला न सिर्फ टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा, बल्कि आगामी विश्व कप के लिए कई खिलाड़ियों की दावेदारी भी मजबूत करेगा।
मुंबई इंडियंस: अनुभव और संतुलन का बेहतरीन संगम
कागजों पर देखा जाए तो मुंबई इंडियंस इस बार भी सबसे संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने अपने अधिकतर कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिससे संयोजन में निरंतरता बनी हुई है।
टीम में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट, वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर और भारत की भरोसेमंद अमनजोत कौर मौजूद हैं। यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान देने में सक्षम हैं।
गेंदबाजी आक्रमण की कमान तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल संभालेंगी, जिनका साथ बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक देंगी। ऐसे में किसी भी टीम के लिए मुंबई को हराना आसान नहीं होगा।
दिल्ली कैपिटल्स: इस बार खिताब का सूखा खत्म करने की कोशिश
तीन लगातार सीजन फाइनल तक पहुंचने के बावजूद खिताब से वंचित रही दिल्ली कैपिटल्स इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। मेग लैनिंग के यूपी वॉरियर्स से जुड़ने के बाद टीम की कमान अब भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों में है।
दिल्ली के पास विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली लौरा वोलवार्ट, अनुभवी स्नेह राणा और युवा प्रतिभा श्री चरणी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
गेंदबाजी में मारिज़ेन कैप और अलाना किंग पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, हालांकि एनाबेल सदरलैंड के बाहर होने से आक्रमण की धार कुछ कमजोर जरूर हुई है।
आरसीबी: मंधाना–पेरी पर टिकी रहेंगी उम्मीदें
आरसीबी की बल्लेबाजी एक बार फिर कप्तान स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिस पेरी के इर्द-गिर्द घूमेगी। इन दोनों से टीम को तेज और ठोस शुरुआत की उम्मीद होगी।
मध्यक्रम में जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क जिम्मेदारी संभालेंगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष फिनिशर की भूमिका में अहम साबित हो सकती हैं।
गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार और लॉरेन बेल आरसीबी की तेज आक्रमण की धुरी होंगी, जबकि स्पिन विभाग में राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और लिंसी स्मिथ मौजूद हैं।
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स भी कम नहीं
गुजरात जायंट्स पिछले सीजन प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है और इस बार उससे बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर उतरेगी। कप्तान एशले गार्डनर के नेतृत्व में टीम विदेशी खिलाड़ियों पर काफी हद तक निर्भर रहेगी।
भारतीय खिलाड़ियों में रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़ प्रमुख नाम हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज यस्तिका भाटिया चोट से उबरकर दमदार वापसी करना चाहेंगी।
वहीं यूपी वॉरियर्स ने मेग लैनिंग को कप्तान बनाकर बड़ा दांव खेला है। बल्लेबाजी में फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे और हरलीन देओल अहम होंगी।
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, क्लो ट्रायोन और डिएंड्रा डॉटिन को दोहरी भूमिका निभानी होगी, जबकि गेंदबाजी की रीढ़ सोफी एक्लेस्टोन और क्रांति गौड़ होंगी।
कुल मिलाकर
चौथी महिला प्रीमियर लीग में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। जहां सभी टीमें खिताब की दौड़ में हैं, वहीं मौजूदा संतुलन, अनुभव और निरंतरता के दम पर मुंबई इंडियंस तीसरे WPL खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।