नईदिल्ली। विकेटकीपर आदित्य तारे (नाबाद 118) के पहले लिस्ट ए शतक और कप्तान पृथ्वी शॉ की 73 रन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने उत्तर प्रदेश को रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में छह विकेट से हरा कर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

उत्तर प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक की 158 रन की जबरदस्त शतकीय पारी से 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मुंबई ने 41.3 ओवर में ही ही चार विकेट पर 315 रन बनाकर बड़े लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया।
मुंबई ने इससे पहले 2003–04, 2006–07 और 2018-19 में यह खिताब जीता था। तारे को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


