अंबाती रायडू के पिछले वर्ष विश्व कप वनडे टीम में चयन नहीं होने को लेकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने चुप्पी तोड़ी है। स्पोट्र्स स्टार के साथ खास बातचीत में एमएसके प्रसाद ने मामले को लेकर कहा कि “मैंने रायडू के लिए गंभीरता से महसूस किया। मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं। ये बहुत ही स्पर्श वाला मुद्दा था। हमारी समिति ने महसूस किया कि वो 2016 जिंबाब्वे के दौरे के बाद से टेस्ट चय़न के रडार में होने चाहिए थे। मैंने उनसे बात की कि वो टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं। अगर आपको याद है तो आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर हमने उन्हें वनडे मैचों के लिए चुना जो कई लोगों को उचित नहीं लग सकता था। प्रसाद ने आगे कहा कि “फिर हमने एसीए में एक महीने के लिए उनकी फिटनेस पर ध्यान केन्द्रित किया। वहां उनकी मदद की। उन्होंने एक हद तक पहुंचाया। दुर्भाग्य से मैं उस पर भी चोट कर रहा हूं जो उनके साथ हुआ। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है।
अंबाती रायडू ने विश्व कप में नहीं चुने जाने पर निकाली थी भड़ास
अंबाती रायडू विश्व कप से पहले लगातार करीब एक साल से भारतीय टीम का हिस्सा थे और खेल रहे थे लेकिन अचानक ही उन्हें विश्व कप के लिए काबिल नहीं समझा और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से उन्हें नजरअंदाज करने के साथ ही विजय शंकर को चुन लिया गया।
विश्व कप की टीम में अंबाती रायडू के बदले विजय शंकर को चुनने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्यचयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर को थ्री डाइमेंशन प्लेयर करार देते हुए विजय शंकर को टीम में चुने जाने के अपने फैसले का बचाव किया।
लेकिन वहीं अपने आपको नजरअंदाज किए जाने के बाद अंबाती रायडू इतने ज्यादा निराश हुए कि वो भड़क गए और उन्होंने मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर अपनी पूरी भड़ास को निकालते हुए उन्हें थ्री डी चश्में से विश्व कप पर खास नजर रखने का कमेंट कर विवाद को आगे बढ़ा दिया।
इसके बाद अंबाती रायडू की राह मुश्किल हो गई और उन्होंने संन्यास का फैसला ले लिया। लेकिन कुछ ही महीनों में संन्यास के फैसले को बदलते हुए रायडू ने फिर से खेलने का मन बनाया लेकिन अब उनकी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है।
अंबाती रायडू के विश्व कप के दौरान चयन नहीं होने को लेकर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
22
previous post