मुजफ्फरपुर। स्थानीय एल एस कॉलेज मैदान चल रही मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतरजिला फुटबॉल चैंपियनशिप के जोन-2 के ग्रुप ए के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने वैशाली को 4-2 से हराया।
मैच का शुभारंभ प्रसन्नजीत मेहता (अध्यक्ष, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन), अश्वनी खत्री (अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन), असगर हुसैन (चेयरमैन, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन), प्रभाकर जासवाल (उपाध्यक्ष, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन), रविन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष बिहार फुटबॉल एसोसिएशन), सुनील कुमार (कार्यकारी सचिव एम एफ ए), डॉक्टर फिरोजुद्दीन फैज (मुख्य संरक्षक), पंकज कुमार, महेंद्र प्रसाद (खेल निदेशक एल एस कॉलेज), पूर्व खिलाड़ी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर कुमार, इरशाद मल्लिक नौशाद उल हसन के द्वारा परिचय प्राप्त कर किया गया।
मध्यांतर तक पूर्वी चंपारण 2-1 से आगे था। पहले हाफ में मैच का पहला गोल वैशाली जिला टीम के मनोरंजन सरदार ने 8 वें मिनट में किया। पूर्वी चंपारण जिला टीम के रेहान ने 40 वें मिनट में गोल कर बराबरी किया। उसके बाद वैशाली जिला टीम के डिफेंडर से डी एरिया में हैंड होने के कारण निर्णायक द्वारा पूर्वी चंपारण टीम को पेनाल्टी किक दिया गया जिसके बाद सुमित यादव ने 45 मिनट में पेनाल्टी किक से दूसरा गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में वैशाली जिला टीम के मनोरंजन के द्वारा 48 वें मिनट में गोल कर बराबरी कर दिया गया। ईस्ट चंपारण टीम के विश्वजीत ने खेल के 85 वें मिनट में गोल कर पुनः बढ़त बनाई गई। मैच के 95वें मिनट में पूर्वी चंपारण टीम की ओर से रेहान ने अपनी टीम का चौथा गोल किया। मैच की समाप्ति बाद पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल टीम दो के मुकाबले चार गोलों से विजयी हुई। निर्णायक के रूप में संतोष पाण्डेय (बक्सर), अरुण हंसदा (पटना), शशि कुमार सुमन (पटना), तरुण कुमार (समस्तीपुर) ने अपनी भूमिका निभाई। सैयद इम्तियाज हुसैन (सचिव, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन) ने बताया कि 16 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल टीम और वैशाली जिला फुटबॉल टीम के बीच मैच खेला जाएगा।



