बांका। मनमीत कुमार और मनीष कुमार द्वारा खेल के पहले हाफ में किये गए 1-1 गोल की मदद से पटना ने बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बांका जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में पटना ने रोहतास को 2-0 से हराया। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। पहले हाफ में थोड़ी ढीली पड़ी रोहतास की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया। उसके खिलाड़ियों ने बराबरी का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। पटना की ओर से मनमीत कुमार ने 6वें और मनीष कुमार ने 38वें मिनट में गोल दागे। रोहतास के दो खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी मो सलाम, शिवब्रत गौतम, दीपक कुमार और रवि शेखर थे।
क्वार्टरफाइनल लाइनअप
17 दिसंबर : दानापुर रेलवे बनाम अरवल
कैमूर बनाम समस्तीपुर
18 दिसंबर-पूर्वी चंपारण बनाम भागलपुर
पटना बनाम ईस्टर्न रेलवे जमालपुर