बेतिया। मोइनुल हक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन-2 के ग्रुप बी के अंतर्गत स्थानीय महराजा स्टेडियम, बतिया में खेले गए मैच में पश्चिमी चंपारण ने गोपालगंज को 10-0 से हराया। आज के मैच के चर्चित खिलाड़ी रहे सूरज कुमार जर्सी नंबर 11 जिन्होंने हैट्रिक लगाते हुए पांच गोल किए। मैन आफ द मैच सूरज कुमार को दिया गया। इसके पहले मैच का उद्घाटन पश्चिमी चंपारण के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर एसडीएम बेतिया, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन मौजूद थे। कल का मैच सिवान और सारण के बीच खेला जाएगा।


