बेतिया। शहर के महाराजा स्टेडियम में मोइनुल हक कप के लिए खेली जा रही 71वीं राज्यस्तरीय अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के जोन-2 के ग्रुप में सोमवार को खेले गए मैच में सीवान ने सारण को 2-1 से पराजित किया। आज के मैच में चंपारण रेंज के DIG जयकांत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
आज के खेल के पहले हाफ में सारण के राजा अली ने 11वें मिनट में गोल किया जबकि सीवान की ओर से बिट्टू कुमार ने 44 और 56 वें मिनट में गोल किया। बेस्ट 22 स्व मुस्तफा फाउंडेशन की ओर से बिट्टू कुमार को दिया गया। निर्णायक की भूमिका में मो.सलाम, सहायक निर्णायक दीपक कुमार, मोहन कुमार और चौथे रेफरी राहुल कुमार थे।