मोतिहारी, 25 दिसंबर। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ की मेजबानी में चल रही मोइनुल हक कप फुटबॉल फॉर बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के मुकाबले में पटना का विजय अभियान जारी है पर पूर्वी चंपारण के विजय अभियान पर भोजपुर ने ब्रेक लगा दिया। पटना ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को 2-0 से हराया जबकि भोजपुर ने लगातार दो जीत हासिल कर चुकी पूर्वी चंपारण टीम को 2-1 से पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में मुंगेर ने पूर्णिया को 5-1 से हराया।
स्पोट्र्स क्लब, मोतिहारी ग्राउंड पर खेले गए पूल ए के मैच में पूर्वी चंपारण और भोजपुर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। खेल के 17वें मिनट में भोजपुर के गुड्डू कुमार ने गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गोल करने के लिए जोर आजमाइश होती रही। खेल के 75वें मिनट में भोजपुर के धीरज कुमार को सफलता हाथ लगी और भोजपुर ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। खेल अपने अंतिम पड़ाव की ओर था तो पूर्वी चंपारण के सोनू कुमार ने पेनाल्टी के जरिए गोल कर अपनी टीम को थोड़ी राहत पहुंचाई। इस मैच में भोजपुर के धीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच और पूर्वी चंपारण के विनोद बोदरा को बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया गया।
चकिया के गांधी मैदान पर खेले गए मुकाबले में पटना ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को 2-0 से हराया। इस मैच में एक गोल पहले हाफ में दूसरा गोल दूसरे हाफ में हुआ। खेल के 37वें मिनट में पटना के अनिकेत कुमार ने गोल कर पटना को पहले हाफ में बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में खेल के 79वें मिनट में मोहम्मद तौहिद ने अपना पहला और टीम के लिए दूसरा गोल दागा। यही परिणाम अंत तक कायम रहा।
चकिया के गांधी मैदान में पूल बी के अंतर्गत खेले गए एक अन्य मैच में मुंगेर ने पूर्णिया को 5-1 से हराया। इस मैच में मुंगेर की टीम पूरे दबदबे के साथ खेली। मुंगेर की ओर से खेल के 18वें मिनट में रोहन कुमार, 27वें मिनट में फैसल, सूरज ने 43वें मिनट में गोल कर पहले हाफ में 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में सुबोध कुमार ने 59वें और रोहन कुमार ने 85वें मिनट में गोल दाग कर मुंगेर को 5-0 की बढ़त दिलाई। पूर्णिया की ओर से खेल के 64वें मिनट में अविनाश कुमार ने गोल दागा। मुंगेर के रोहन को प्लेयर ऑफ द मैच और पूर्णिया के अविनाश को बेस्ट 22 का पुरस्कार किया गया। दोनों मैचों में पुरस्कार पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव और पूर्व जिला परिषद जय प्रकाश यादव ने बांटे।


