Thursday, August 7, 2025
Home Latest मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग

मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग

हासिल किया करियर का सर्वश्रेष्ठ 15वां स्थान

by Khel Dhaba
0 comment
मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए

दुबई, 6 अगस्त। मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग हासिल की है। सिराज ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट लेकर 12 स्थान की छलांग लगाई।

उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराया और पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-2 से बराबर किया। इससे पहले सिराज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16वीं थी, जो उन्होंने जनवरी 2024 में प्राप्त की थी।

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 889 रेटिंग अंकों के साथ टॉप रैंकिंग पर कायम हैं, हालांकि उन्होंने सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ 59वीं रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए और सिराज के साथ मिलकर वह ऐसी दूसरी भारतीय जोड़ी बने जिन्होंने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट झटके। पहली बार यह उपलब्धि बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में हासिल की थी।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारत को बड़ी खुशखबरी मिली। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने ओवल में श्रृंखला का अपना दूसरा शतक जमाया, शीर्ष 5 में वापसी करते हुए 792 अंकों के साथ तीन स्थान ऊपर पहुंचे। उनके साथ ऋषभ पंत भी टॉप 10 में बने हुए हैं, हालांकि पैर की चोट के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर रहने के चलते वह एक स्थान गिरकर 8वें स्थान पर आ गए।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रृंखला में लगातार तीसरा शतक लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। हैरी ब्रूक, जिन्होंने ओवल में दूसरी पारी में सिर्फ 98 गेंदों में 111 रन बनाए, दोबारा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी में इंग्लैंड के एटकिंसन और जोश टंग ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने मैच में 8-8 विकेट चटकाए। एटकिंसन पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं, जबकि टंग 14 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टीम रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1️⃣ बेन स्टोक्स इंग्लैंड 422
2️⃣ रविंद्र जडेजा भारत 412
3️⃣ शाकिब अल हसन बांग्लादेश 405
4️⃣ रविचंद्रन अश्विन भारत 399
5️⃣ काइल जेमिसन न्यूज़ीलैंड 384
6️⃣ कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया 377
7️⃣ जैसन होल्डर वेस्टइंडीज 366
8️⃣ मार्को यानसेन दक्षिण अफ्रीका 354
9️⃣ क्रिस वोक्स इंग्लैंड 341
🔟 मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश 335

बैटिंग रैकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1️⃣ जो रूट इंग्लैंड 901
2️⃣ हैरी ब्रूक इंग्लैंड 877
3️⃣ बाबर आज़म पाकिस्तान 845
4️⃣ मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 821
5️⃣ यशस्वी जायसवाल भारत 792
6️⃣ केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 780
7️⃣ स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 775
8️⃣ ऋषभ पंत भारत 766
9️⃣ डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 759
🔟 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 751

बॉलिंग रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1️⃣ जसप्रीत बुमराह भारत 889
2️⃣ पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 861
3️⃣ कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 842
4️⃣ नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 828
5️⃣ शहीन अफरीदी पाकिस्तान 820
6️⃣ ओली रॉबिन्सन इंग्लैंड 810
7️⃣ जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 798
8️⃣ केमार रोच वेस्टइंडीज 785
9️⃣ मैथ्यू एटकिंसन (नई एंट्री) इंग्लैंड 778
🔟 मोहम्मद शमी भारत 771

15वें स्थान पर: मोहम्मद सिराज – भारत –करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, 9 विकेट के प्रदर्शन के बाद 12 स्थान की छलांग।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights