बेगूसराय, 2 मार्च। मोहम्मद आलम (106 रन) और सुमन कुमार (पांच विकेट) के शानदार खेल की बदौलत समस्तीपुर ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपौल को 6 विकेट से पराजित किया।
बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के इस उद्घाटन मुकाबले में सुपौल ने पहले खेलते हुए 44.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। जवाब में समस्तीपुर ने 23 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
समस्तीपुर के कप्तान सुमन कुमार ने टॉस जीतकर सुपौल की टीम को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल की टीम 44.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए।
सुपौल की ओर से विनीत आनंद ने 36 रन और सादिक राजा ने 30 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से सुमन ने 5 विकेट और राहुल रोमाल्ड ने 2 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम 23 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। समस्तीपुर की ओर से मो आलम ने नाबाद 106 रन बनाए और आदित्य कुमार ने 17 रन बनाए।
सुपौल की ओर से दिवाकर ने 2 और सादिक राजा ने 1 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद आलम को दिया गया। मैच का उद्घाटन मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित सनी, विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया। इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हसन और दिलीप झा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे। 3 मार्च यानी सोमवार को सहरसा और सुपौल के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 44.1 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट, सुशांत मिश्रा 18,अमन कुमार 17,विनीत आनंद नाबाद 36, दिवाकर झा 11,सादिक रजा 30, अतिरिक्त 28,राहुल रोमाल्ड 2/27,पुज्ज्वल कुमार यादव 1/25, सुमन कुमार 5/34,दिलेश्वर चंदन 1/27, अभिनव कुमार 1/17
समस्तीपुर : 23 ओवर में चार विकेट पर 159 रन, मोहम्मद आलम नाबाद 106,आदित्य कुमार 17, अतिरिक्त 20,सादिक रजा 1/34, शिवांशु राजा 1/23, दिवाकर झा 2/38,