भभुआ (कैमूर)। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में द मॉडर्न स्कूल के बैनर तले क्रिकेटर नितिश पटेल की स्मृति में आयोजित कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में मेंटोर क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब को 139 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। यह मुकाबला जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया।
टॉस जीतकर मेंटोर सीए की विस्फोटक बल्लेबाजी
लीग के 33वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंटोर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित ओवरों में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 268 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रिषिकेश ने मात्र 89 गेंदों में 132 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं गौरव गंभीर ने 61 गेंदों में 98 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। जूनियर कुदरा की ओर से कप्तान अनिकेत कुमार को एकमात्र विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जु. कुदरा की टीम लड़खड़ाई
268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 7 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान अनिकेत कुमार (46 रन), सौरव कुमार (23 रन), यशेंद्र पांडेय (19 रन) और रोहित भारद्वाज (13 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
ओम यादव की घातक गेंदबाजी
मेंटोर क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। ओम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा तन्मय श्रीवास्तव और गौरव गंभीर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
प्लेयर ऑफ द मैच और पुरस्कार वितरण
शानदार बल्लेबाजी के लिए रिषिकेश और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ओम यादव को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह पुरस्कार जिला टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य योगेंद्र यादव ने प्रदान किया।
अंपायरिंग और दर्शकों की मौजूदगी
मैच में अंपायरिंग अंशू आर्या और आदर्श पटेल ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी सौरव कुमार ने निभाई। इस अवसर पर संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य यशवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
अगला मुकाबला
रविवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में आयोजित सब-जूनियर क्रिकेट लीग के तहत जूनियर ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब और जूनियर कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।