कप्तान आकाश राज (63 रन), सूरज कश्यप के (नाबाद 52 रन और तीन विकेट), सरमन निगरोध के 48 रन व ह्रदयानंद सिंह के 40 रन की बदौलत बिहार ने मेंस अंडर 25 स्टेट ए ट्रॉफी टूर्नामेंट में नागालैंड पर 71 रन से जीत दर्ज की।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया।
बिहार के लिए सर्वाधिक 63 रन जहां कप्तान आकाश राज ने बनाए। वहीं सूरज कश्यप ने बल्ले से जहां शानदार पचासा जड़ा। वहीं गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 10 ओवर में 26 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। बिहार के लिए आमोद ने भी तीन विकेट चटकाए।
मालूम हो कि बिहार की इस सीरीज में दूसरी जीत है। इससे पहले बिहार ने हैदराबाद को हराया था। जवाब में नागालैंड की पूरी टीम 45.4 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई। नागालैंड के लिए टोउका ने 54, अफजल ने 32, व अर्जुन ने 46 रन बनाए।
टीम के मैनेजर संजय ने टीम के खिलाड़ियों को सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टॉफ कोच विकास कुमार व प्रमोद कुमार, फीजियो डॉ कुमार अभिषेक, एस एंड सी कोच चंदन कुमार ने भी काफी मेहनत की। इन सबों ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया। उन्होंने कहा कि यह सही है कि हमें ज्यादा जीत नहीं मिली पर हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आने वाले मैचों में इससे बेहतर करने का प्रयास रहेगा।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार:50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन, सरमन निगरोध 48, आकाश राज 63, अभिषेक बाबू 20, एचएन सिंह 40, सूरज कश्यप नाबाद 52, विकेट-राजा स्वर्णकार 3/47, हेम 3/35
नागालैंड— 45.4 ओवर में 172 रन पर आलआउट, तोउका 54, अफजल 32, अर्जुन 46, इम्तुंगेटा 14, अतिरिक्त 14, विकेट— आमोद 3/40, सूरज कश्यप 3/26, विकास झा 1/28, राहुल कुमार 1/32, मयंक 1/40