Saturday, April 19, 2025
Home ODI WORLD CUP Men’s Cricket World Cup 2023 अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंची

Men’s Cricket World Cup 2023 अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंची

by Khel Dhaba
0 comment

धर्मशाला, 04 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात अक्तूबर को होने वाले विश्व कप के मैच के लिए अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंच गई है। अपराह्न करीब पौन तीन बजे स्पाइस जेट के विमान में अफगानिस्तान की टीम गगल हवाई अड्डे पर लैंड की। जहां पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

गगल हवाई अड्डे से सबसे पहले आफगानिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान बाहर आए। इसके बाद बारी-बारी अन्य खिलाड़ी बाहर निकले और योल के पास ताज होटल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अफगानिस्तान टीम के मैंटो अजय जडेजा भी धर्मशाला पहुंचे हैं।

आईसीसी वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का पहला मुकाबला सात अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिएबंगलादेश और अफगानिस्तान की टीमों के कप्तान छह अक्तूबर को धर्मशाला पहुंचेगे।

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक शामिल हैं।

धर्मशाला में होने वाले पहले तीन मैचों की ऑफलाइन टिकटें स्टेडियम में वीरवार से काउंटर पर मिलना शुरू हो जाएंगी। काउंटर स्टेडियम के बाहर लगाया जाएगा, जहां वीरवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीद सकेंगे। बता दें कि 7, 10 और 17 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैंचों की ही टिकटें मिलेंगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights