जमुई। जमुई जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जमुई जिला क्रिकेट लीग में मयंक मेहता ने शानदार शतक जमाया। उसने 163 रन बनाये और उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत भारत सीसी ने 93 रनों की शानदार जीत हासिल की।
टॉस भारत सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 271 रन बनाये। मयंक मेहता ने 163 रन बनाये। आसिफ ने 31 और इल्हम ने 21 रन बनाये। रितेश ने 43 रन देकर दो और विक्की ने 22 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में एससी झाझा की टीम 34.2 ओवर में 178 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमित कुमार ने 77, वासिम ने 36, शुभम ने 25 रन बनाये। धनंजय ने 21 रन देकर 4 और शाहिद ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
अंपायर आदित्य कुमार और रमीज थे जबकि स्कोरर सुमन कुमार थे। मैच का प्रायोजक सिंधु ट्रेड्र्स गो गैसी एजेंसी है।