गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर में चल रही विष्णु सिंह स्मृति गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में मौर्या आईटीआई क्लब ने हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब को 33 रनों से पराजित किया। वहीं बी डिवीजन क्रिकेट लीग में अरुणोदय क्रिकेट क्लब जूनियर ने नीतीश क्रिकेट क्लब को 145 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर मौर्या आईटीआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये। धीरेंद्र कुमार ने 43 रनों की पारी खेली। बिट्टू कुमार ने 9 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया।
जवाब मेन हिंदले बॉयस क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 171 रन बनाये। सोनी ने 51 रनों की पारी खेली। प्रिंस कुमार 8 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया।
अरुणोदय सीसी जूनियर की शानदार जीत
वहीं बी डिवीजन क्रिकेट लीग में अरुणोदय क्रिकेट क्लब जूनियर ने नीतीश क्रिकेट क्लब को 145 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट क्लब जूनियर ने सात विकेट पर 238 रन बनाये। अभिषेक कुमार ने 88 रनों की पारी खेली। लक्की कुमार ने 6 में 33 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।
जवाब में नीतीश क्रिकेट एकेडमी की टीम 93 रनों पर सिमट गई। राजकुमार ने 15 रनों की पारी खेली। मिथुन कुमार ने 36 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिंहा, कोषाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, प्रियंकर कुमार, विनय कुमार, अरशद, कन्वेर रजनीकांत, अशोक यादव, शैलेश विद्यार्थी ,कमल किशोर, प्रवीण प्रताप मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने दी।